Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वीरेंद्र सहवाग ने सुनील गावस्कर को दी उनके जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

वीरेंद्र सहवाग ने सुनील गावस्कर को दी उनके जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

Happy Birthday Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर आईसीसी ने भी इस महानतम बल्लेबाज के क्रिकेट में योगदान को याद किया है. साथ ही वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी गावस्कर को बर्थडे विश किया. टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक सहित दस हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
गावस्कर को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी
  • July 10, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर रहे दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक सहित दस हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.

वीरेंद्र सहवाग ने सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर लिखा, गावस्कर..ऐसे दबंग जिन्होंने ऐसे गेंदबाजों का सामना किया, वो भी बिना हेल्मेट और किसी सुरक्षा के, जो ऐसे लगते थे कि बस आपको मारने के लिए तैयार हैं. सुनील गावस्कर को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर आईसीसी ने भी इस महानतम बल्लेबाज के क्रिकेट में योगदान को याद किया है. साथ ही वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी गावस्कर को बर्थडे विश किया.

इससे पहले धोनी और सौरव गांगुली के बर्थडे पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने खास अंदाज में बधाई दी थी, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा था कि 7 जुलाई एसएस धोनी बर्थडे, 8 जुलाई सौरव गांगुली बर्थडे, 9 जुलाई ?, 10 जुलाई सुनील गावस्कर बर्थडे. 9 जुलाई को कोई मिसिंग है. इस दिन जन्म लेने वाला भारत का फ्यूचर कप्तान और आइकन बनेगा. हम उसका जन्मदिन मनाएंगे. सहवाग का ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था.

सहवाग ने 7 जुलाई को धोनी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर धोनी का न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टंपिंग से बचने के लिए पूरे पैर को स्ट्रेच करने वाले फोटो पोस्ट किया था. वीरू ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि जन्मदिन की बधाई हो एमएस धोनी. आपका जीवन इस स्ट्रेच से भी ज्यादा लंबा हो और आपको अपने जीवन में आपके स्टंपिंग से भी तेज खुशी मिले. ओम फिनिशाय नमः’

https://twitter.com/sehgal_ramg/status/1016527192916783105

https://twitter.com/NainasSoul/status/1016516424926400517

https://www.instagram.com/p/BlAH8FlhnW-/?taken-by=virendersehwag

जब गुस्से में लाल होकर कुलदीप यादव से MS धोनी बोले- पागल हूं मैं जो 300 वनडे खेले हैं

Sunil Gavaskar Birthday: जब सुनील गावस्कर बन गए थे फिल्म के हीरो

https://youtu.be/QGmg2sgbh1Y

https://youtu.be/EIc3B5ljJwc

Tags

Advertisement