टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट जीत कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी. जहां इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए एक टेस्ट मैच जीतने की दरकार है वहीं टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए किसी भी कीमत पर चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा. साउथैम्पटन का मैदान भारत के लिए लकी नहीं है. साल 2014 में इंग्लैंड ने इसी मैदान पर टीम इंडिया को हराया था.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान कोहली को गलती न दोहराने की सलाह दी है. सहवाग ने कहा कि चौथे टेस्ट में विराट कोहली को टीम में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहिए. कप्तान को टीम परिवर्तन में फेरबदल करने से बचना चाहिए. भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रोज बाउल के साउथैम्पटन में 30 अगस्त से खेला जाएगा.
चौथा टेस्ट मैच भारतीय दृष्टिकोण से टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंग्लैंड पर जीत दर्ज करती है तो वह टेस्ट सीरीज में बराबरी आ जाएगी. इस टेस्ट मैच में एक भी गलती टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकती है. इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए एक टेस्ट मैच की दरकार है वहीं टीम इंडिया को बराबरी पर आने के लिए एक टेस्ट मैच जीतना ही होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई तो उसका इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो जाएगा. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है.
साउथैम्पटन का मैदान टीम इंडिया के लिए लकी नहीं है. साल 2014 में इंग्लैंड की टीम ने भारत को इसी मैदान पर 266 रनों से पटखनी दी थी. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए साउथैम्पटन टेस्ट जीतना जरूरी है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान कोहली को टीम में परिवर्तन न करने की सलाह दी है. सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम ने जिन खिलाड़ियों के साथ ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड पर जीत हासिल की थी साउथैम्पटन में उसी टीम को उतारना चाहिए. सहवाग ने आगे कहा कि टीम वेल बैलेंस्ड है इसके साथ छेड़छाड़ करना बेवकूफी होगी.
सहवाग ने आगे कहा, ट्रेंट ब्रिज में सलामी बल्लेबाजों ने दोनों परियों में 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी. मध्यक्रम में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बैटिंग की वहीं अजिंक्य रहाणे भी अपनी लय पाने में कामयाब रहे. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. इंग्लैंड टीम दोनों पारियों में ऑल आउट हुई लिहाजा ऐसी टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है.