नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरा वनडे खेला गया था. वनडे मैच में जीत के लिए भारत को सिर्फ दो रन चाहिए थे कि तभी अंपायर्स ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी. वीरेंद्र सहवाग ने बैंक वालों पर चुटकी लेते हुए इस मामले में ट्वीट किया. दो बैंक कर्मचारी सहवाग के ट्वीट का बुरा मान गए और उन्होंने सहवाग को टैग करते हुए आपत्ति जताई. हाजिरजवाबी के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी उन बैंक कर्मचारियों को जवाब दिया.
दरअसल रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे में भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी. आखिरी में भारत को जीत के लिए महज दो रन चाहिए थे कि तभी अंपायर्स ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी. दो रन बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अंपायर्स के फैसले को लेकर तंज कसा जाने लगा. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे. इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘अंपायर्स भारतीय बल्लेबाजों के साथ बैंकवालों की तरह सलूक कर रहे हैं. लंच के बाद आना.’
ट्विटर पर अपनी हाजिरजवाबी से लोगों के छक्के छुड़ाने वाले सहवाग के इस ट्वीट का दो बैंक कर्मचारियों को बुरा लग गया. एक कर्मचारी ने लिखा, ‘सर मैं बुरा मान गया. मैं आपका हर मैच देखता हूं और एक बैंक में अफसर हूं और वहां आने वाले लोगों से अच्छे से बर्ताव करता हूं.’ एक महिला बैंक कर्मचारी ने सहवाग को लिखा, ‘मैं बैंक में काम करती हूं और आज तक अपने कस्टमर्स को नहीं कहा कि लंच के बाद आना.’
सहवाग ने दोनों को जवाब देते हुए लिखा कि आप दोनों ही अपवाद हैं. ज्यादातर सरकारी बैंकों या सरकारी दफ्तरों में आम लोगों की परवाह नहीं की जाती. वहां कर्मचारी माई-बाप की तरह बर्ताव करते हैं, जैसे वह अपना काम करके अहसान कर रहे हों. लंच के अलावा और भी तरह के बहाने होते हैं. जैसे सर्वर खराब है, प्रिंटर काम नहीं कर रहा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी दफ्तरों का हाल नहीं बदल रहा है.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…