नई दिल्ली. आप आमतौर पर खिलाड़ियों को मैदान में क्रिकेट खेलते हुए देखते आ रहे हैं लेकिन अब अगले साल स्विट्जरलैंड में एक ऐसा टूर्नामेंट में होने वाला जिसमें वीरेंद्र सहवाग और पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी समेत कई दिग्गज क्रिकेटर आपको बर्फ पर खेलते दिखाई देंगे. बता दें कि बर्फ पर होने वाले क्रिकेट में उद्घाटन में कई पूर्व स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं. जहां अफरीदी संन्यास लेने के बाद भी नियमित रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं स्मिथ पिछले साल मास्टर्स चैंपियंस लीग के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
मजेदार बात यह है कि आइस क्रिकेट के लिए वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, शोएब अख्तर, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइक हसी, जैक्स कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकलम, ग्रांट एलियट, मोंटी पानेसर और ओवेस शाह ने खेलने की पुष्टि कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद करूं, लेकिन मैं विश्व के खूबसूरत हिस्से में खेलने के लिए बेहद उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम बहुत ही सफल होगा.’ अपने पुराने साथियों के साथ दोबारा खेलने के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘इस इवेंट में कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं. मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इन सभी के खिलाफ खेला है. उनके साथ मिलकर समय बिताना अच्छा लगेगा. हमारी कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी.’
आयोजक वीजे स्पोर्ट्स ने दावा किया है कि इस इवेंट को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की हरी झंडी मिली है. खिलाड़ियों को स्पाइक्स की जगह स्पोर्ट्स शूज पहनना होंगे. दो दिवसीय चलने वाले इस इवेंट के मैच मैटिंग पर खेले जाएंगे और जिसमें खिलाड़ी लाल गेंद तथा दूसरे क्रिकेट उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे. मैच के समय वहां मौसम ठीक रहने का अनुमान है जिस दौरान दिन का न्यूनतम तापमान शून्य से 20 डिग्री कम तक जा सकता है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन आज, मुंबई के इस आलीशान होटल में होगी विरुष्का की पार्टी
महेंद्र सिंह धोनी ने बेटी जीवा के साथ मनाया क्रिसमस, जीवा ने डैडी के लिए गाया गाना, देखें VIDEO
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…