नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का दूसरा मुकाबला आज छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का दूसरा मुकाबला आज छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। ऐसे में आज ये रिकॉर्ड बना सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो इस महारिकॉर्ड को बनाने वाले कोहली दुनिया के इकलौते एक्टिव क्रिकेटर बन जाएंगे।
आज के मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मौजूदा समय में खेल रहा कोई भी बल्लेबाज ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले एक्टिव क्रिकेटर बन सकते है। कोहली को ये रिकॉर्ड बनाने के लिए आज के मैच में 111 रनों की पारी खेलनी पड़ेगी।
दरअसल भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में 111 रन बना लेते हैं, तो वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में कोई भी एक्टिव बल्लेबाज इस आंकड़ें तक नहीं पहुंच सका है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। ये महत्वपूर्ण मैच छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने के समय दोपहर 1.30 बजे का है औऱ टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत