Virat Kohli: वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस निर्णय से फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए प्यारा सा नोट लिखा है। दरअसल टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद विराट ने अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर की है। साथ में अपने दिल की बातें साझा की है।
विराट ने पोस्ट में लिखा है कि माय लव तुम्हरे बिना इनमें से कुछ भी संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र जमीन से जुड़ी रखती हो। हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए। मैं तुम्हारा आभारी हूं। यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है। शुक्रिया और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मैं तुमसे प्यार करता हूं।
बता दें कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद अनुष्का ने भी विराट के लिए पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने विराट को अपना घर बताया था। विराट ने शनिवार को खेले गए सेमीफइनल में 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। विराट की अर्द्धशतक के बदौलत ही टीम इंडिया 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…