श्रीलंका के खिलाफ Virat ने जड़ा शतक, वनडे में 45वीं सेंचुरी

नई दिल्ली : विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. बता दें, यह उनकी श्रीलंका के ख़िलाफ नौंवीं तो वनडे करियर की 45वीं सेंचुरी थी. ऐसे में विराट ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

सचिन की बराबरी

गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर सचिन के नाम कुल 20 शतक थे जो अब विराट कोहली के नाम भी हो गए हैं. अब दोनों सचिन और विराट शतक के मामले में एक-दूसरे के सामने आकर खड़े हो गए हैं. बता दें, सचिन तेंदुलकर ने 164 मैच में 20 शतक लगाए थे. जबकि कोहली ने नाम 102 मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया गया है. दूसरी ओर टॉस गंवाकर भी बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज काफी शानदार रही. इस दौरान रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए थे. शुभमन गिल के बल्ले से 70 रन टीम के नाम हुए. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 143 रन की साझेदारी रही. पहली गेंद से लय में नज़र आते हुए इस शानदार नींव पर चीकू ने अपनी शतक की मीनार खड़ी कर दी है.

41 गेदों पर पूरा किया अर्धशतक

भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े।

शुभमन ने भी जड़ा अर्धशतक

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये 60 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए। इऩ्होंने अपने बल्लेबाजी पारी में कुल 11 चौके लगाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 141 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

45th century in ODIsindia vs sri lanka highlightsSachin Tendulkar total centuryVirat Kohlivirat kohli centuryvirat kohli odi centuryVirat Kohli Sachin Tendulkar recordVirat Kohli total centuryVirat scored a century against Sri Lankaभारत vs श्रीलंका गुवाहाटी वनडे
विज्ञापन