नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए आप भारत से तैयार होकर नहीं आ सकते, पहले परिस्थियों का हिसाब लगाते हैं फिर उसके हिसाब से खुद को ढालते हैं। शानदार फॉर्म […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए आप भारत से तैयार होकर नहीं आ सकते, पहले परिस्थियों का हिसाब लगाते हैं फिर उसके हिसाब से खुद को ढालते हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है। कोहली लगातार दो मैचों में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई है। भारत को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है ऐसे में विराट अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अपनी बात रखते हुए बताया की, ‘ मै अपनी तैयारी के लिए कोई वीडियों नहीं देखता सीधा नेट्स पर बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करता हूं और चीजों को समझने की कोशिश करता हूं। शुरुआत में आप जरूर गेंद खेलने में गलती कर सकते हैं लेकिन आपको बल्लेबाजी आती है और हर गेंद की प्रतिक्रिया देते हैं। इसके बाद गेंद की उछाल और स्पिन के आधार पर आप अपना बल्ला चलाते हैं। ‘
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी को अगर तेज गेंद खेलने की आदत लग जाए तो ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत अच्छा होगा। गौरतलब है कि किंग कोहली को मेजबान ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी पसंद है। उन्होंने आस्ट्रेलियाई सरजंमी पर कुल 55 इंटरनेशनल मुकाबलों के 66 पारियों में 56.44 की शानदार औसत से कुल 3,274 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
NZ vs SL: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी