नई दिल्ली। भारतीय टीम आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। टीम इंडिया को यह महत्वपूर्ण मैच एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। टीम इंडिया को यह महत्वपूर्ण मैच एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे।
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय शानदाफ फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में हाई स्कोरर भी है मतलब वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक खेली पांच पारियों में कुल 246 रन पीट चुके हैं। जिस फॉर्म में कोहली चल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वो आज खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
गौरतलब हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच पारियों में कुल 246 रन बनाया है और इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकला है। अगर कोहली अंग्रेजों के खिलाफ आज के मुकाबले में 74 रन बना देते हैं तो वो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का पुराना रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है। दरअसल इन्होंने साल 2013-14 में हुए बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खेले 6 पारियों में कुल 319 रन बनाया था। तब से इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है। ऐसे में आज के मुकाबले में कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा।
Gautam Gambhir: ये भारतीय खिलाड़ी जीतेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, गंभीर ने किया बड़ा खुलासा