नई दिल्ली। विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से उनका पत्ता कट सकता है। बता दें कि विराट 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे थे। बता दें कि टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज़ और यूएसए में खेला जाएगा। खबरो के मुताबिक, बीसीसीआई का मानना है की वेस्टइंडीज की स्लो पिच विराट कोहली को सूट नहीं करेगी।
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को इस बात की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वो विराट कोहली को ये समझाने की कोशिश करें कि युवाओं के लिए रास्ता बनाएं। इसके पहले भी बताया गया कि चीफ सिलेक्टर ने कोहली से टी20 की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपना रवैया बदलने को कहा था, जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में कोहली ने एग्रेसिव क्रिकेट खेलने की कोशिश की।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोहली को लेकर कुछ नहीं कहा था। बता दें कि जय शाह ने इस बात को कंफर्म किया था कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, लेकिन विराट को लेकर उन्होंने कहा था कि उनकी भूमिका को लेकर उचित समय पर बात करेंगे।
यह भी पढ़ें-
Mohammad Shami: आईपीएल के बाद विश्व कप से भी शमी बाहर, जय शाह ने कही ये बात
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…