Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 World Cup 2024 में विराट कोहली को नहीं मिलेगी टीम में जगह! जानें कारण

T20 World Cup 2024 में विराट कोहली को नहीं मिलेगी टीम में जगह! जानें कारण

नई दिल्ली। विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से उनका पत्ता कट सकता है। बता दें कि विराट 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे थे। बता दें कि टी20 विश्व […]

Advertisement
Virat Kohli
  • March 12, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से उनका पत्ता कट सकता है। बता दें कि विराट 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे थे। बता दें कि टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज़ और यूएसए में खेला जाएगा। खबरो के मुताबिक, बीसीसीआई का मानना है की वेस्टइंडीज की स्लो पिच विराट कोहली को सूट नहीं करेगी।

अजीत अगरकर ने की थी विराट से बात

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को इस बात की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वो विराट कोहली को ये समझाने की कोशिश करें कि युवाओं के लिए रास्ता बनाएं। इसके पहले भी बताया गया कि चीफ सिलेक्टर ने कोहली से टी20 की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपना रवैया बदलने को कहा था, जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में कोहली ने एग्रेसिव क्रिकेट खेलने की कोशिश की।

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोहली को लेकर कुछ नहीं कहा था। बता दें कि जय शाह ने इस बात को कंफर्म किया था कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, लेकिन विराट को लेकर उन्होंने कहा था कि उनकी भूमिका को लेकर उचित समय पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें- 

Mohammad Shami: आईपीएल के बाद विश्व कप से भी शमी बाहर, जय शाह ने कही ये बात

Advertisement