Virat Kohli: पहले टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली। 9 फरवरी यानी आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो रही है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका है। अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो ये महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले सक्रिय बल्लेबाज बन जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा करेंगे 25000 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी यानी आज नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। ये रिकॉर्ड अब तक दुनिया का कोई भी सक्रिय बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। दरअसल नागपुर टेस्ट में अगर विराट कोहली 64 रनों की पारी खेल लेते हैं, तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस खास सूची में टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर

बता दें कि विराट कोहली के 64 रन बनाते ही वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं दुनिया में 25000 रनों के आंकड़ें को छूने वाले मात्र 6वें खिलाड़ी बनेंगे। पूर्व कप्तान कोहली के अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24,936 रन है। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन है।

टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण है सीरीज

अगर भारतीय टीम को इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे कंगारू टीम को हर हाल में हराना होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0, 3-1, या फिर 2-0 से हराना होगा। अगर टीम इंडिया इस तरह कंगारू टीम को मात देती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना सकती है। वहीं ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

Ind vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज, टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण

Tags

aus vs indaus vs ind dream11 teamdream11 ind vs ausind vs ausind vs aus 1st testind vs aus 1st test match dream11ind vs aus 2004ind vs aus 2023ind vs aus dream11ind vs aus dream11 prediction
विज्ञापन