नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण की शुरुआत जल्द होने वाली है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। हर बार आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, इस बार भी आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व कप्तानी एवं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस आईपीएल एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। अगर इस आईपीएल उनके बल्ले से रन निकलेगा तो उनके पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका होगा। हाल में विराट कोहली का फॉर्म बहुत ही शानदार है।
बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। कोहली आईपीएल में 223 मैच खेलते हुए कुल 6624 रन बनाए हैं। इसी के साथ इस घरेलू लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वो टॉप पर हैं। अगर आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से 376 रन निकलते हैं, तो वो इस टूर्नामेंट में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2016 में विराट कोहली का बल्ला काफी चला था। इस साल इऩ्होंने आरसीबी के लिए बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। विराट ने आईपीएल 2016 में चार शतक ठोका था और आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोहली के बल्ले से इस सीजन कुल 973 रन निकले थे, जिसकी बराबरी आज तक कोई नहीं कर पाया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…