नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच को खेलते ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक खास लिस्ट में नाम दर्ज करा लेंगे. दरअसल विराट कोहली आज अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे. ऐसा करने वाले कोहली दुनिया के 10वें और भारत के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे.
विराट कोहली ने अब तक कुल 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 मुकाबला खेला है. भारत के लिए अब तक सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ने ये खास उपलब्धि हासिल की है. वहीं अगर विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, शाहिद अफरीदी और जैक कैलिस ने ये उपलब्धि हासिल की है.
बता दें कि इस बार वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई है. हालांकि पहले ऐसा नहीं था. वेस्टइंडीज की टीम एक समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम हुआ करती थी. शुरुआत के दो वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इस बार ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर नहीं आएगी. अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए कुल टेस्ट मैचों के आंकड़ों की बात करें तो उसमें मेजबान टीम काफी आगे नजर आती है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 99 मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 30 तो भारत को सिर्फ 23 टेस्ट में जीत नसीब हुई है. वहीं 46 मैचों का नतीजा ड्रॉ रहा. हालांकि पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है. वहीं पिछले 7 टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।
क्रैग ब्रैथवेट, तेगनरायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज, जर्मन ब्लैकवुड, जोशुआ डे सिल्वा, जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर/रहकीम कॉर्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गैब्रियल।
IND vs WI TEST SERIES : आज से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में भारत 1-0 से आगे
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके कुछ नेताओं को बुधवार (18 दिसंबर) को सोशल…
राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दो…
अब 2025 में उनके बेटे यशवर्धन आहुजा सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा…
बांग्लादेश की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वहां के प्रोफेसर तक भारत को धमकी…
उत्तर प्रदेश से सहारनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद में एक…