नई दिल्ली: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में खुलासा किया था कि कुछ सालों से विराट कोहली (Virat Kohli) से मैसेज के जरिए उनकी बातचीत होती रही है. अब कोहली ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जोकोविच से कभी मुलाकात नहीं हुई. मगर जब भी उनसे मुलाकात होगी, वो साथ में अच्छा टाइम बिताएंगे. इसके साथ ही कोहली ने जोकोविच के साथ अपने पहले मैसेज का भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और जोकोविच (Novak Djokovic) में बारे में जानकारी दिखाई गई है. इस वीडियो में पहले जोकोविट का एक बयान दिखाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट और मेरे बीच पिछले कई सालों से बातचीत हो रही है, लेकिन कभी मुलाकात का मौका नहीं मिला है.
इसके जवाब में कोहली ने कहा कि कहा कि वो नोवाक का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देख रहे थे और जब उन्होंने मैसेज का बटन दबाया तो देखा कि नोवाक ने पहले ही उन्हें मैसेज किया हुआ है. कोहली ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हुआ और लगा कि वह कोई फेक अकाउंट है. इसके साथ ही विराट ने बताया कि तब नोवाक ने उन्हें उनके 50वें शतक के लिए बधाई दी थी और उन्होंने नोवाक को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी थी.
Also Read:
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…