नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट ने इस बार यह रिकॉर्ड बनाने का काम बल्ले से नहीं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। दरअसल कोहली के ट्वीटर एकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलीयन के पार हो गई है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाए रहते हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़ी पारियां खेली हैं। आए दिन विराट कोहली कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं। एक बार फिर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।, लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड बनाने के लिए मैदान नहीं बल्कि सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्विटर अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अब 50 मिलियन के पार हो गई है। ऐसा करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने ट्विटर अकाउंट प्लेटफॉर्म पर 50 मिलियन के फॉलोवर्स का आंकड़ा पार किया हो। कोहली के ट्विटर अकाउंट अब देश का तीसरा सबसे बड़ा अकाउंट बन गया है। उनसे आगे सिर्फ पीएमओ का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट है।
गौरतलब है कि किंग कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली को 200 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, इतने ज्यादा फॉलोअर्स के साथ वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले 100 करोड़ मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा चुने वाले भी वो पहले ही व्यक्ति थे। किंग कोहली तो वैसे मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर भी कई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।
T-20 WC: T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, 4 खिलाड़ी स्टैंडबाय में
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…