नई दिल्ली। भारत को आज एशिया कप 2022 का अपना तीसरा मुकाबला खेलना है। ये मैच चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका होगा। बनाएंगे छक्को का ये रिकॉर्ड भारतीय टीम […]
नई दिल्ली। भारत को आज एशिया कप 2022 का अपना तीसरा मुकाबला खेलना है। ये मैच चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) हांगकांग (Hong Kong) के खिलाफ मुकाबले में लय में लौटते हुए दिखाई दिए हैं। विराट ने उस मैच में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोलता है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले सुपर-4 के मैच में कोहली तीन छक्के लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे।
छक्को के शतक का रिकॉर्ड बनाते ही किंग कोहली ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बनेंगे। उनसे पहले सिर्फ भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं। बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक 101 मैचों में कुल 97 छक्के लगा चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार विराट कोहली पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। हांलाकि पिछले महीनों से वो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और सभी की यही दुआ है कि वो अपने पुराने अंदाज में वापस लौट आएं। कोहली ने हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक जड़ कर फॉर्म में लौटने के संकेत भी दे दिए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
IND vs PAK: भारत-पाक महामुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?
IND vs PAk: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11, इस घातक खिलाड़ी की टीम में वापसी