नई दिल्ली। भारतीय स्टार विराट कोहली ने दुबई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक जड़ा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप-2022 के मैच में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। विराट के इस आतिशी पारी के बाद से अब उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर अलग ही बहस शुरू हो गई है।
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सहवाग ने विराट के बारे में कहा कि, ‘अगर यह तर्क है कि विराट सलामी बल्लेबाज के रूप में ज्यादा बेहतर कर रहे हैं, तो फिर राहुल द्रविड़ भी ओपनर हो सकते थे। द्रविड़ के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते थे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में भी एक-दो मुकाबलो में बड़ी पारियां खेली हैं। जहां तक मुझे याद है राहुल ओपनिंग करते हुए एक बार 160-170 रन भी बनाए थे और नाबाद रहे, जब हमने एक टेस्ट में पहले विकेट के लिए 400 रन की बड़ी साझेदारी की थी। विराट ने इस मैच में सिर्फ इसलिए ओपनिंग की थी, क्योंकि कप्तान रोहित नहीं खेल रहे थे।’ विराट ने दुबई में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 71वां शतक जड़ा। महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाया है। उन्होंने भारत बनाम अफगानिस्तान के औपचारिक मैच में 61 गेंदों में 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इस दौरान वो क्रीज पर अंत तक खड़े थे, यानि उन्होंने नाबाद पारी खेली थी। कोहली की इस शतक का इंतजार फैंस को काफी अरसे से था। आगे होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से भी यह शतक बहुत महत्वपूर्ण है।
T-20 WC: भारतीय टीम को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, रोहित को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये खतरनाक प्लेयर
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…