पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. ये विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 50वां टेस्ट मैच है. विराट कोहली भारत के दूसरे कप्तान हैं जिन्होंने भारत की कप्तानी 50 टेस्ट मैचों में की. उनसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. दिसंबर 2014 में एमएस धोनी द्वारा टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की टेस्ट मैचों में कमान संभाली. उसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया. वह भारत की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट मैचों के दौरान टीम इंडिया के कई बॉलर्स शानदार प्रदर्शन किया है. विराट की टेस्ट कैप्टेंसी में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे हैं.
पुणे टेस्ट मैच से पहले अगर आर अश्विन के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो उनके नाम 350 विकेट दर्ज हैं. इन 350 विकेट में से अश्विन ने 227 विकेट विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी में हासिल किए हैं. विराट की टेस्ट मैचों की अगुवाई में अश्विन भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.
विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 204 विकेट लिए हैं. इन 204 टेस्ट विकेट में से रवींद्र जडेजा ने 149 विकेट विराट कोहली की कप्तानी में हासिल किए हैं. जडेजा में वह काबिलियत है कि वह किसी भी स्थिति में भारत को विकेट दिलाने की क्षमता रखते हैं.
विराट कोहली की कप्तानी में तीसरे सबसे सफल बॉलर मोहम्मद शमी हैं. टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी के नाम 158 विकेट दर्ज हैं. इनमें से 120 टेस्ट विकेट शमी ने विराट की कप्तानी में हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी टेस्ट मैचों में विराट कोहली के सबसे भरोसेमंद बॉलर हैं. विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका को आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Also Read:
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…