Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अंडर-19 टीम से मिले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ

अंडर-19 टीम से मिले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बुधवार के दिन u-19 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के प्लेयर्स से मुलाकात की. बता दें कि अंडर-19 टीम के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ चाहते थे कि टीम की रवानगी से पहले विराट कोहली अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें.

Advertisement
विराट कोहली
  • December 28, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:भारतीय टीम के  स्टार कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बुधवार के दिन u-19 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के प्लेयर्स से मुलाकात की. बता दें कि अंडर-19 टीम के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ चाहते थे कि टीम की रवानगी से पहले विराट कोहली अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें. विराट कोहली ने अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की. विराट को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पृथ्वी के प्रदर्शन के बारे में जानकारी है जहां उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. विराट ने कहा कि मैं पृथ्वी को लेकर काफी उत्सुक हूं, मैंने उसके बारे में काफी सुना है और रवि शास्त्री ने भी मुझे उसके बारे में काफी कुछ बताया है.

बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब जीतने का प्रयास करेगी. सबसे अहम बात ये है कि इस टीम के कोच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं. कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा था कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मेरे करियर की बहुत ही अहम उपलब्धि रही. इससे हमें अच्छा मंच बनाने और वहां से अपना करियर बनाने में मदद मिली. इसलिए मेरे दिमाग और दिल में इसका काफी अहम स्थान है. यह समझना काफी अहम है कि यह मौका आपको क्या चीज मुहैया कराता है.

विराट कोहली ने भारतीय अंडर-19 टीम की अगुवाई करते हुए 2008 में खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने केन विलियमसन के साथ हुए उस शानदार मैच को याद किया, जो उस समय टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे थे. तब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी. विराट कोहली ने कहा था कि मुझे केन विलियमसन के खिलाफ खेलना याद है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा टीम में शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा कि स्मिथ और मैं अंडर-19 में एक-दूसरे के खिलाफ ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बोले विराट कोहली, हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है

साउथ अफ्रीका में नया इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, ऐसा रहा है कि विदेशी सरजमीं पर भारत का रिकॉर्ड

Tags

Advertisement