हैदराबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने कैरबियन टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य को भारत ने 8 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे. जब वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट 207 रन बनाए तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए ये टारगेट काफी मुश्किल होगा. लेकिन कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की धुआंधार पारियों के चलते टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. ये मैच कप्तान विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक रहा. अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच पाने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच पाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है. नबी ने 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिनमें उन्हें 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. वहीं विराट कोहली ने अभी तक 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 12 बार उन्हें भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल चुका है. विराट मौजूदा समय में जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह नबी के रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ही तोड़ सकते हैं.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 11 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था और वह दूसरे नंबर पर थे. हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में अफरीदी को पीछे छोड़ दिया. क्रिस गेल, शेन वाटसन, मोहम्मद शहजाद, डेविड वार्नर, मोहम्मद हफीज और रोहित शर्मा दुनियाभर के ऐसे प्लेयर हैं जो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 9-9 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.
हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशलन करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. इससे पहले विराट का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 90 रन था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था. हैदराबाद में कैरेबियन टीम के खिलाफ विराट ने 50 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 94 रन बनाए.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…