भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके नाम का खौफ अब भी बरकरार है। वहीं एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान नॉटिंघम टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद विराट कोहली पूरी तरह टूट गए थे।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद उम्मीद थी कि विराट ने अपना खोया फॉर्म वापस पा लिया है। हालांकि, इसके बाद के एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके नाम का खौफ अब भी बरकरार है। वहीं विराट के इस दौर को लेकर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू क्रिकेटर को लेकर कुछ बातें शेयर की है।
इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया कि 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान नॉटिंघम टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद विराट कोहली पूरी तरह टूट गए थे। वरुण ने कहा, “अनुष्का शर्मा ने मुझसे विराट के मेन्टल हेल्थ के बारे में कुछ बातें शेयर की थीं। नॉटिंघम टेस्ट में हार के बाद विराट ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और वहां रो रहे थे। अनुष्का को उनकी स्थिति का अंदाजा नहीं था। जब वह कमरे में गईं, तो विराट बिस्तर पर लेटे हुए थे और बेहद भावुक थे।”
वरुण ने बताया कि उस मैच में विराट कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, बावजूद इसके उन्होंने टीम की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली थी। “विराट को लगा कि वह टीम के प्रदर्शन को सुधारने में नाकाम रहे। इस सोच ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था। इस कारण उन्होंने हार का सारा दोष अपने कंधों पर ले लिया था।” वरुण धवन के इस खुलासे के बाद यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि विराट कोहली क्रिकेट के प्रति कितने समर्पित हैं.
हालांकि, मौजूदा दौर में खराब फॉर्म के चलते वह दबाव में हैं, लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है। कोहली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही अपने पुराने रंग में लौटेगा।
ये भी पढ़ें: Mufasa Day 1 Collection: शाहरुख खान की आवाज का बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू?