भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन कार्यक्रम मंगलवार(5 दिंसबर) को नई दिल्ली स्थित ताज होटल में हुआ. रिसेप्शन में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शिरकत की. रिसेप्शन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मुरली विजय, शिखर धवन, इशांत शर्मा और रवि शास्त्री यहां पहुंचे.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन कार्यक्रम मंगलवार(5 दिंसबर) को नई दिल्ली स्थित ताज होटल में हुआ. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर और नूपुर की शादी का ये तीसरा और विशेष रिसेप्शन कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में मेरठ से कुछ ही लोगों को निमंत्रण दिया गया था. रिसेप्शन में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शिरकत की. रिसेप्शन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मुरली विजय, शिखर धवन, इशांत शर्मा और रवि शास्त्री यहां पहुंचे. उनके अलावा सुनील गावस्कर, आशीष नेहरा ने भी शिरकत की. बीसीसीआइ के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना भी रिसेप्शन कार्यक्रम में मौजूद रहे. बता दें कि इस समय दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी 23 नंवबर के दिन विवाह के बंधन में बंध गए थे. जहां तेज गेदबांज जहीर खान ने जहां ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी की वहीं भुवनेश्वर कुमार ने पेशे से इंजीनियर नूपुर नागर से विवाह रचाया था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी मेरठ के ब्रेवरा होटल में हुई थी. बता दें कि साल 2007 में सागरिका फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से चर्चा में आई थीं. गौरतलब है कि जहीर खान और सागरिका घाटगे एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. इन दोनों ने आईपीएल-10 के दौरान गोवा में सगाई कर ली जो कि सागरिका के लिए एक सप्राइज था. दोनों ने ही सीधे सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी.
https://www.instagram.com/p/BcVQIsPF58E/?taken
https://www.instagram.com/p/BcVP5bglIBw/?taken
https://www.instagram.com/p/BcVOYqYlYiP/?taken
https://www.instagram.com/p/BcVOQIaF3nW/?taken
https://www.instagram.com/p/BcVOH7iFF0C/?taken
https://www.instagram.com/p/BcVN1aFl3ub/?taken
https://www.instagram.com/p/BcKgD3HFy4d/?taken
आपको बता दें कि इससे पहले भुवी ने अपनी कुछ फैंमली मेंबर्स और दोस्तों की मौजूदगी में 4 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में नुपुर नागर के साथ सगाई की थी. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं. मेरठ के गंगानगर में रहने वाली नूपुर वैसे तो भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं मगर उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून में हुई है. इसके बाद नूपुर ने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. दोनों के पिता पुलिस में दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अभिनेता शशि कपूर को दी अलग अंदाज में श्रद्धांजलि
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने किया खुलासा, युवराज को इसलिए नहीं मिली टीम में जगह
https://youtu.be/wRFa898I6Cw