Inkhabar logo
Google News
विराट कोहली ने क्यों कहा? 'मैं ऐसी जगह पर था जहां लोग हमें नहीं पहचानते थे'

विराट कोहली ने क्यों कहा? 'मैं ऐसी जगह पर था जहां लोग हमें नहीं पहचानते थे'

नई दिल्ली: मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने अपने हाल में लिए दो महीने के ब्रेक के बारें में बताया. उन्होंने इस ब्रेक को काफी अच्छा और अवास्तविक अनुभव कहा. दरअसल, कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा “हम देश में नहीं थे. हम ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताने के लिए, बस दो महीने तक सामान्य महसूस करने के लिए, यह एक अच्छा अनुभव था.

इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा 

एक इंटरव्यू में, विराट ने उस समय के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने पारिवारिक संबंधों के महत्व पर जोर दिया. खासकर अपनी बड़ी बेटी वामिका के साथ के संबंध को. विराट ने आगे कहा “बेशक, दो बच्चे होने पर पारिवारिक दृष्टिकोण से चीजें बिल्कुल अलग हो जाती हैं. पर फिर भी ये सब काफी अवास्तविक अनुभव है. मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का जो अवसर मिला, उसके लिए मैं भगवान का बहुत अधिक आभारी हूं.

बता दें, कोहली अपने दूसरे बच्चे (अकाय) के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. इस बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया.

विराट ने अपना अनुभव शेयर किया 

विराट ने आगे कहा हां, लेकिन भारत लौटने का भी ध्यान बहुत अधिक था. मैं लोगों को बता रहा था कि जब हम वापस आए, तो घर वापस आने पर आवाज़ें बहुत तेज़ महसूस हुईं. मैं ऊपर नहीं देख सकता था क्योंकि दो महीने तक मुझे अपना नाम पुकारे जाने की आदत नहीं थी. उन्होंने कहा, ”सड़क पर किसी अन्य व्यक्ति की तरह पहचाने न जाना और आम दैनिक जीवन जीना एक अद्भुत अनुभव है.”

Tags

Atique ahmed shifting to prayagraj live update inkhabarIndia vs England Test Seriesindian premier leagueiplIPL 2024ipl 2024 virat kohliIPL Live ScoreIPL NewslondonPunjab KingsRCBRoyal Challengers BengaluruT20 CricketVirat Kohlivirat kohli baby birthvirat kohli familyvirat kohli sonविराट कोहली
विज्ञापन