नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर असफल रहे विराट कोहली इस सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके हैं. वहीं चौथे टेस्ट मैच में भी विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट पर अपने विचार खुलकर प्रकट किए. टेस्ट क्रिकेट के बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, अगर आप क्रिकेट पसंद करते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट को समझना होगा, मैं ये अपने शब्दों से जाहिर नहीं कर सकता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद दिल को कितना सुकून मिलता है. विराट ने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट ही क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है. विराट के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट कभी समाप्त होगा या इसमें किसी बदलाव की गुंजाइश है.
टेस्ट क्रिकेट पर दिया गया विराट कोहली का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को काफी पसंद आया. वह विराट की हर बात से सहमत नजर आए. उन्होंने विराट के द्वारा कही गई बात को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. एडम गिलक्रिस्ट विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट पर गई हर बात से सहमत नजर आए.
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ लोगों का मानना था कि टी20, वनडे और आईपीएल की अधिकता के कारण टेस्ट क्रिकेट का वजूद खतरे में है. वहीं विराट कोहली की इस बात से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट अपने शिखर पर मौजूद रहेगा. विराट कोहली इस समय टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है.
महानतम बनने के करीब विराट कोहली, तेंदुलकर-गावस्कर को छोड़ सकते हैं पीछे: फारुख इंजीनियर
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…