टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट पर अपना बयान दिया है. कोहली ने कहा कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन है. विराट की बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट को पसंद आई. उन्होंने विराट के बयान को सोशल साइन इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. भारतीय कप्तान का बल्ला इन दिनों इंग्लैंड में खूब चल रहा है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में वह सबसे अधिक रन बना चुके हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर असफल रहे विराट कोहली इस सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके हैं. वहीं चौथे टेस्ट मैच में भी विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट पर अपने विचार खुलकर प्रकट किए. टेस्ट क्रिकेट के बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा, अगर आप क्रिकेट पसंद करते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट को समझना होगा, मैं ये अपने शब्दों से जाहिर नहीं कर सकता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद दिल को कितना सुकून मिलता है. विराट ने आगे कहा, टेस्ट क्रिकेट ही क्रिकेट का सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है. विराट के मुताबिक, मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट कभी समाप्त होगा या इसमें किसी बदलाव की गुंजाइश है.
https://www.instagram.com/p/BnGwMCxnVgJ/?taken-by=gilly381
टेस्ट क्रिकेट पर दिया गया विराट कोहली का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को काफी पसंद आया. वह विराट की हर बात से सहमत नजर आए. उन्होंने विराट के द्वारा कही गई बात को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. एडम गिलक्रिस्ट विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट पर गई हर बात से सहमत नजर आए.
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को लेकर कुछ लोगों का मानना था कि टी20, वनडे और आईपीएल की अधिकता के कारण टेस्ट क्रिकेट का वजूद खतरे में है. वहीं विराट कोहली की इस बात से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट अपने शिखर पर मौजूद रहेगा. विराट कोहली इस समय टेस्ट की आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है.
महानतम बनने के करीब विराट कोहली, तेंदुलकर-गावस्कर को छोड़ सकते हैं पीछे: फारुख इंजीनियर