नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व क्षमता का हर कोई लोहा मानता है. एम एस धोनी से प्रभावित टीम इंडिया के रेग्युलर कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कप्तानी के गुर धोनी से ही सीखे हैं. कोहली के मुताबिक धोनी ही एक ऐसे कप्तान है जिनसे मैंने कप्तानी करना सीखा है उन्होने आगे कहा कि मैं धोनी के अलावा किसी भी कप्तान से कुछ नहीं सीखा, धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे में मैच के दौरान लगातार बात करता हूं.
कप्तानी के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, मैं मैच के बारे में सोचता हूं, मै मैच के दौरान कप्तानी को इनज्वॉय करता हूं, मैं किसी भी टीम के खिलाफ टोटल चेस करते हुए अपना दिमाग लगाता हूं कि मुझे क्या करने की जरूरत है, मैदान पर इन सब चीजों को मैं बहुत इनज्वॉय करता हूं. मैंने स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान एम एस धोनी से बहुत कुछ सीखा है.
वहीं अपनी कप्तानी के बारे में विराट कोहली ने कहा मेरा मानना है कि मैच के दौरान कोई भी कप्तान सतर्क रहता है मैंने भी हमेशा सकारत्मक क्रिकेट खेला है और में उम्मीद करता हूं करता हूं कि टीम से सभी खिलाड़ी सकारात्मक होकर खेलें. मैने मैच सही किया या गलत किया इस पर दोबारा नहीं सोचता हूं, मैं हमेशा आगे की सोचता हूं. जीत हार मैच में लगी रहती है, मैं मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों को पूरी आजादी देता हूं कि वह मैदान पर निडर होकर विरोधी टीम का सामना करें.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…