Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह पर दिया यह बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह पर दिया यह बड़ा बयान

विराट कोहली ने भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की है. कोहली ने कहा कि बुमराह भारतीय टेस्ट इलेवन में परफेक्ट बैठते हैं.

Advertisement
विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह
  • January 28, 2018 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में से केवल जोहान्सबर्ग टेस्ट में ही भारतीय टीम को जीत मिली है. लेकिन इस सीरीज हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कोहली ने काफी तारीफ की, साथ ही उनको लेकर बड़ा बयान दे दिया. कोहली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह एक उच्च श्रेणी के गेंदबाज की तरह से टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं, साथ ही उसी तरह का उन्होंने सीरीज में प्रदर्शन भी किया.

कोहली ने बुमराह की तारीफ करते हुए आगे कहा कि मैं उनके प्रदर्शन से खुश हूं. कोहली ने कहा कि वो अपने खेल को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं, और हमेशा सिखते रहते हैं. साथ ही बुमराह इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से सीमित ओवरों के खेल वाले गेंदबाज की छवि से बाहर निकल गए हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि वो भारत क्रिकेट टीम की टेस्ट इलेवन में परफेक्ट बैठते हैं.

विराट कोहली ने आगे कहा कि जब जब भारतीय टीम को विकेटों की दरकार थी, तब तब बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए हमें विकेट दिलाए. कोहली ने कहा कि सीरीज में बुमराह की गेंदबाजी किसी ऐसे गेंदबाज जैसी थी जिसने 40-50 मैच खेले हों. बुमराह के बारे में कोहली ने कहा कि अगर बुमराह की गेंदबाजी के पिचमैप पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि उन्होंने सहीं लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. जिससे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हमेशा परेशानी में रहे.

बता दें कि जोहान्सबर्ग में भारतीय तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के दोनों पारियों में सभी 20 विकेट आउट कर मैच जीतने में सफलता पाई है. साथ ही टेस्ट मैच के 141 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के सभी 60 विकेट गिरे हो. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों तीनों टेस्टों की दोनों पारियों में ऑल आउट हुई हैं.

IPL Auction 2018: अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलेंगे हरभजन सिंह, CSK से जुड़ने के बाद ऐसे जताई खुशी

Tags

Advertisement