नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ ही टीम इंडिया का सफर 2019 में समाप्त हो गया. ये भारत का साल 2019 में खेला जाने वाला आखिरी टी20 मुकबाल था. इसके बाद अब भारत की टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. साल 2019 के जाते जाते भारत के कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में रनों के मामलों में टॉप रहे. यहां पर बात हम विराट कोहली और रोहित शर्मा के ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल रनों की कर रहे हैं. साल 2019 में अब इनके सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा. क्योंकि मौजूदा समय में जो क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं वो सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 में शामिल नहीं हैं. उसके अलावा बाकी बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
मुंबई में 12 नवंबर को खेले गए भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल कर दिया. रोहित ने काफी दिनों बाद टी20 में 71 रनों की पारी खेली. रोहित ने ये रन सिर्फ 34 गेंदों पर बनाए जिनमें उनके 6 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा विराट कोहली ने तो अपने करियर की सबसे आतिशी पारी खेली. विराट ने कैरेबियन गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 29 गेंदों पर 70 रन बनाए जिनमें उनके 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इसके अलावा विराट ने भारतीय सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया. विराट ने अपना शतक सिर्फ 21 गेंदों पर पूरा किया.
अब जब साल 2019 समाप्त होने को है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशलनल में ओवर ऑल सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 2633-2633 रन बनाए हैं. विराट ने ये 2633 रन 75 टी20 इंटरनेशनल की 70 पारियों में बनाए हैं जिनमें उनके 24 अर्धशतक शामलि हैं. विराट को टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक स्कोर 94 रन नॉट आउट रहा है.
वहीं अगर रोहित शर्म की जाए तो रोहित ने कुल मिलाकर 104 मैचों की 96 पारियों में 2633 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.
साल 2019 में ऐसे कई मौके जब विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल सर्वाधिक रनों के मामले में एक दूसरे को कई बार पछाड़ा. लेकिन साल 2019 का जब भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला तो रोहित और विराट टी20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में बराबरी पर रहे.
Also Read:
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…