Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली-रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पढ़कर हैरान रह जाएंगे….

विराट कोहली-रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पढ़कर हैरान रह जाएंगे….

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 विकेट से हार झेलने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
Rohit Sharma And Virat Kohli
  • December 9, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : टीम इंडिया को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जो उनके लिए किसी शर्मिंदगी से कम नहीं है। रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और टी20) में 10 विकेट से हार का सामना किया है।

विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 10 विकेट से कई मैच गंवाए थे। कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 विकेट से हार

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने भी इसी तरह की हार झेली है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 10 विकेट से हार का सामना किया।

लगातार 4 टेस्ट मैच गंवाए

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार चार टेस्ट गंवाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। इसके बाद जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला, तो वह भी हार गई। इसके अलावा, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा दी थी। इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चार लगातार टेस्ट मैच गंवाए हैं।

तीसरे टेस्ट की तारीख और जगह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा और भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।

Read Also : रोहित शर्मा क्या बन सकते हैं भारत के सबसे खराब टेस्ट कप्तान, आंकड़ों से हो जाएंगे आप हैरान

Advertisement