Virat Kohli Retirement Plan: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. विराट कोहली ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि रिटायरमेंट के बाद वह क्या करेंगे.
सिडनी. Virat Kohli Retirement Plan: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां शनिवार से वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताया है. विराट कोहली ने जर्नलिस्ट द्वारा पूछे गए सवाल के बाद जवाब में कहा है कि वह रिटायमेंट लेने के बाद दोबारा बैट नहीं पकड़ेंगे.
वराट कोहली से पत्रकार से सवाल किया कि वह क्या संन्यास लेने के बाद या बीसीसीआई के प्रतिबंध हटाने पर वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेंगे? इस सवाल के जवाब में भारतीय कप्तान ने जवाब दिया कि वह निश्चित तौर पर संन्यास लेने के बाद वह इस तरह के किसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. विराट कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में इस तरह के रुख में बदलाव आता है या नहीं. जहां तक मेरी बात है तो एक बार संन्यास लेने के बाद और क्रिकेट खेलना, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं उन लोगों में शामिल हूं.
What's India Captain @imVkohli's retirement plans? 😁😁😁 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/xGxBOxMSdE
— BCCI (@BCCI) January 11, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार है: भारती टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा, बिली स्टैनलेक.
The influence that is @msdhoni in vice-captain @ImRo45's words #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uRHnelREeR
— BCCI (@BCCI) January 10, 2019
The #MenInBlue are all set and raring to go ahead of the 1st ODI against Australia 😎😎#AUSvIND pic.twitter.com/D2vVjHoGPw
— BCCI (@BCCI) January 11, 2019