Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli Records: सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा

Virat Kohli Records: सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा

Virat kohli Records: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने रिकी पॉन्टिंग पॉन्टिंग को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने सिर्फ 159 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. जबकि पॉन्टिंग को ऐसा करने में 203 पारियां लग गईं.

Advertisement
India vs australia 2nd odi
  • March 5, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ा धमाका किया है. विराट अब सबसे तेज 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा. 22 रन बनाते ही विराट ने पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली ने 9000 अंतरराष्ट्रीय रन जड़ने का मुकाम सिर्फ 159 पारियों में हासिल कर लिया. जबकि पॉन्टिंग को इसे पाने में 203 पारियां लग गईं. इसके अलावा विराट कोहली ने 40 वनडे शतक भी पूरे कर लिए हैं. वनडे शतकों के मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 9 शतक पीछे हैं.

विराट कोहली बतौर कप्तान 9 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (220 पारियां), महेंद्र सिंह धोनी (253 पारियां), ऐलन बॉर्डर (257 पारियां), स्टीफन फ्लेमिंग (272 पारियां) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

नागपुर वनडे में विराट कोहली ने अर्धशतकों का अर्धशतक भी ठोक दिया. वनडे में विराट कोहली अब तक 10,570 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका औसत 59 है. भारत फिलहाल पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. विराट कोहली दूसरे वनडे में 116 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

दूसरे वनडे में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिखर धवन भी 29 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. अंबती रायडू भी खास कमाल नहीं दिखा सके और 32 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि युवा बल्लेबाज विजय शंकर ने विराट का अच्छा साथ दिया और 41 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. सबसे ज्यादा निराश महेंद्र सिंह धोनी ने किया, जो मैदान पर आए और शून्य पर आउट होकर लौट गए. भारत की पूरी टीम 250 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

India vs Australia 2nd ODI: नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने ठोका 40वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 9 सेंचुरी दूर

India vs Australia 2nd ODI: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की फिप्टी का पचासा पूरा, ऐसा करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज

Tags

Advertisement