नई दिल्ली. क्रिकेट में हर मैच के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कद बढ़ता जा रहा है. विराट अब तक 41 वनडे शतक जड़ चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के (49) वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से विराट सिर्फ 9 शतक दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में विराट ने दूसरा शतक जड़ा. भले ही भारत यह मैच हार गया हो लेकिन विराट की बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद हो गया. कोहली का आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आठवां, भारत में 19वां और लक्ष्य का पीछा करते हुए 25वां शतक है.
लेकिन इस बीच एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. साल 2017 से अब तक विराट कोहली ने क्रिकेट खेलने वाले 4 अन्य देशों की तुलना में ज्यादा शतक लगाए हैं. शुक्रवार को विराट के बल्ले से 15वां वनडे शतक निकला, जो पाकिस्तान (14), बांग्लादेश (13), वेस्टइंडीज (12) और श्रीलंका (10) से ज्यादा है. इसका मतलब है कि जितने शतक इन देशों के सभी खिलाड़ियों ने साल 2017 से लेकर अब तक बनाए हैं, उससे ज्यादा विराट कोहली ने अकेले बना दिए. अगर क्रिकेट के सभी प्रारूपों की बात करें तो 2017 से अब तक विराट ने 25 शतक जमाए हैं, जो पाकिस्तान से एक ज्यादा है.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने तीसरा वनडे में 123 रन की पारी खेली, लेकिन भारत को 32 रनों से हार नसीब हुई. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की 104 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 313 रन बनाए. जवाब में पूरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 86 रन के भीतर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ‘लोकल बॉय’ महेंद्र सिंह धोनी से उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी रांची स्थित अपने होम ग्राउंड पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 26 रन बनाकर चलते बने.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…