Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली ने 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मैदान पर मारा धक्का, एक्शन की तैयारी में ICC

विराट कोहली ने 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मैदान पर मारा धक्का, एक्शन की तैयारी में ICC

India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Virat Kohli
  • December 26, 2024 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

India Vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने डेब्यू पर धमाका कर दिया, जिससे उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल सैम कोस्टांस ने ताबड़तोड़ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज गेंदबाजों को कूट किया।

विराट पर होगा एक्शन

सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हो हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली को सैम कोस्टांस को धक्का मारते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद 19 साल के सैम विराट को आंखें दिखाते हुए नजर आते हैं। ICC अधिकारी वीडियो का रिव्यु करेंगे अगर विराट दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिल सकती है।

विराट को दिखाई आंखें

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ओवर के बीच में विराट कोहली से उनकी टक्कर हो जाती है। उनसे विराट का कंधा टकराता है। सैम कोस्टांस को धक्का लगा तो वो चुप रहने के बदले विराट जैसे सीनियरसे बहस करने लगते हैं। बीच में उस्मान ख्वाजा आकर मामला शांत कराते हैं। ICC अब समीक्षा करेगा कि विराट ने जानबूझकर धक्का मारा था या अनजाने में हुआ।

 

लखनऊ के चर्च में हरे रामा-हरे कृष्णा पर जमकर नाचे लोग, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

इस देश में डॉक्टर से भी ज्यादा चार्ज करती हैं वेश्याएं, पैसा देखकर टीचर-नर्स सब करने लगी जिस्मफरोशी

Advertisement