Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sachin Tendulkar retirement: Virat kohli ने ऐसा क्या गिफ्ट दिया की रो पड़े Sachin Tendulkar, सुनाई पूरी दास्ताँ

Sachin Tendulkar retirement: Virat kohli ने ऐसा क्या गिफ्ट दिया की रो पड़े Sachin Tendulkar, सुनाई पूरी दास्ताँ

Sachin Tendulkar retirement: नई दिल्ली, खबर एक बार फिर खेल जगत से है जहाँ, क्रिकेट जगत की दो बड़ी हस्तियों के बीच का खुलासा सामने आया है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar retirement) ने अपने रिटायरमेंट के दिन का किस्सा सुनाया है जहाँ, वे विराट कोहली से मिले एक गिफ्ट को पाकर भावुक हो गए […]

Advertisement
Sachin Tendulkar retirement: Virat kohli ने ऐसा क्या गिफ्ट दिया की रो पड़े Sachin Tendulkar, सुनाई पूरी दास्ताँ
  • February 18, 2022 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sachin Tendulkar retirement:

नई दिल्ली, खबर एक बार फिर खेल जगत से है जहाँ, क्रिकेट जगत की दो बड़ी हस्तियों के बीच का खुलासा सामने आया है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar retirement) ने अपने रिटायरमेंट के दिन का किस्सा सुनाया है जहाँ, वे विराट कोहली से मिले एक गिफ्ट को पाकर भावुक हो गए थे और मैदान पर ही उनके आंसू छलक उठे थे.

विराट कोहली ने दिया था सचिन को ख़ास गिफ्ट

अपने रिटायरमेंट वाले दिन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कुछ खुलासे किए हैं जिसके अनुसार उन्हें विराट कोहली ने एक अनमोल गिफ्ट दिया था. बता दें कि सचिन ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वर्ष 2013 के नवम्बर माह में खेला था. इस टेस्ट मैच के बाद खेल जगत के भगवन कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खेल जगत को अलविदा कहा था. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने पारी और 126 रनों से जीत दर्ज़ की थी. जानकारी है कि जीत के बाद सचिन तेंदुलकर बेहद भावुक हो गए थे और वे ड्रेसिंग रूम के एक कार्नर में बैठ कर रो रहे थे.

विराट ने सचिन को दिया था ये ख़ास गिफ़्ट

सचिन तेंदुलकर ने अपनी रिटायरमेंट के दिन की चर्चा करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे टीम की जीत के बाद अपने रिटायरमेंट को लेकर भावुक होकर ड्रेसिंग रूम के कार्नर में बैठे थे तब उनके पास विराट आए और उन्होंने एक लाल धागा दिया जो कि विराट को उनके पिता ने दिया था. आगे उन्होंने कहा कि मैंने थोड़ी देर के लिए विराट से वो धागा लिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे लौटा भी दिया. मैंने विराट से कहा ये धागा बेहद अनमोल है ये आपके पास ही होना चाहिए. ये आपका और सिर्फ आपका ही है. ये अनमोल है इसे आपको अपनी आखिरी सांस तक साथ रखना चाहिए. यह कहकर मैंने विराट को वो धागा लौटा दिया हटा. ये मेरे लिए बेहद भावुक पल था और ऐसी ही कई यादें मैंने संजो रखी है.

 

यह भी पढ़ें:

Noida Fire: नोएडा के स्पा सेंटर में भीषण आग 2 की दर्दनाक मौत

Russia Terrified by the Solidarity of Western Countries, Withdrawal of Troops : पश्चिमी देशों की एकजुटा से घबराया रूस, सैनिकों की वापसी

Advertisement