Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. भारत के कप्तान विराट कोहली इस सेमीफाइनल मैच को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. सेमीफाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने मैनचेस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले भी अपनी अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को सेमाफाइनल मैच में हरा चुका हूं उस समय भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ही थे. विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया इस सेमाफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराएगी.
मैनचेस्टर. Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच के ये मुकाबला एजबेस्टन के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जएगा. इस सेमीफाइनल मुकाबले को लेकिन टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं. सेमीफाइनल मैच से एक दिन पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है. इस दौरान विराट कोहली काफी विश्वनीय नजर आए. विराट कोहली ने कहा कि मैं और केन विलियमसन साल 2008 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे. उस दौरान मैंने न्यूजीलैंड को अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था. इस बार भी मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराएगी. विराट कोहली ने कहा कि ये 11 साल बाद ऐसा पहला मौका है जब मैं और केन विलियमसन नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल मैच में भिड़ने जा रहे हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इसमें डिसीजन का रोल काफी अहम होगा. कोहली का इशारा साफ तौर टॉस की तरफ था. उनके मुताबिक मैच परिणाम बहुत कुछ टॉस पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के पास क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का काफी अनुभव है. वहीं विराट ने 2008 अंडर 19 सेमीफाइनल की यादों को ताज करते हुए कहा कि मैं और केन विलियमसन 11 वर्षों बाद सीनियर लेवल पर कप्तानी करते हुए सेमीफाइनल खेलने जा रहे हैं.
.@ImRo45 is the best ODI batsman at the moment – @imVkohli 😎👏👏 #TeamIndia #CWC19 #INDvNZ pic.twitter.com/VhoZSzSrjL
— BCCI (@BCCI) July 8, 2019
Virat Kohli: A lot of players from that World Cup from our batch, from their batch, from other teams as well, made it to their national teams & are still playing. I think it is a really nice memory. Neither me nor him could have ever anticipated that one day this will happen. https://t.co/E4N6Cy8LKw
— ANI (@ANI) July 8, 2019
Virat Kohli, on New Zealand captain Kane Williamson&he captaining their sides in WC semis after doing the same in 2008 U-19 WC semis: When we meet tomorrow I'll remind him. It's nice to realise that 11 yrs after, we're captaining our respective nations again in a senior World Cup pic.twitter.com/08AQLPhelB
— ANI (@ANI) July 8, 2019
A full house here in Manchester as #TeamIndia Skipper @imVkohli addresses the media on the eve of the semi-final against New Zealand.#CWC19 pic.twitter.com/V3b3vsRNiJ
— BCCI (@BCCI) July 8, 2019
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वही टीम मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी जो सामूहिक रूप से मिलकर खेलेगी. विराट ने कहा कि हमारी गेंदबाजी शानदार है, हमने कम स्कोर वाले मैचों में भी बेहतीन गेंदबाजी करते हुए मैच जीते हैं. हालांकि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की भी बॉलिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कीवी गेंदबाज मिचैल सैंटनर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सेमीफाइनल मुकाबला हमारे लिए खास है, इसलिए जो अच्छी गेंदबाजी के सामने अच्छा खेलेगा वही मैच जीतेगा.
Virat Kohli on #CWC19 semis tomorrow: Decision making will be crucial. Both teams are experienced enough to have played these games. New Zealand was in the finals last time&they know how to play knock out games. They have had a wonderful World Cup again so they're a quality side pic.twitter.com/6ACLkFRReT
— ANI (@ANI) July 8, 2019
वहीं टीम इंडिया पूर्व कप्तान और धांसू बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैं उनकी दिल से बहुत इज्जत करता हूं. धोनी हमेशा खुशमिजाज रहने वाले इनसान हैं. मैं अक्सर जब कभी फील्ड पर उनसे कुछ पूछता हूं तो वह मुझे अच्छी सलाह देते हैं. मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उनके साथ खेल रहा हूं.