Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले- जीतेंगे मुकाबला

Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बोले- जीतेंगे मुकाबला

Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा. भारत के कप्तान विराट कोहली इस सेमीफाइनल मैच को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. सेमीफाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने मैनचेस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहले भी अपनी अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को सेमाफाइनल मैच में हरा चुका हूं उस समय भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ही थे. विराट कोहली ने साल 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया इस सेमाफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराएगी.

Advertisement
Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final
  • July 8, 2019 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मैनचेस्टर. Virat Kohli press Conference on World Cup 2019 India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच के ये मुकाबला एजबेस्टन के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जएगा. इस सेमीफाइनल मुकाबले को लेकिन टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं. सेमीफाइनल मैच से एक दिन पूर्व टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है. इस दौरान विराट कोहली काफी विश्वनीय नजर आए. विराट कोहली ने कहा कि मैं और केन विलियमसन साल 2008 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे. उस दौरान मैंने न्यूजीलैंड को अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में हराया था. इस बार भी मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराएगी. विराट कोहली ने कहा कि ये 11 साल बाद ऐसा पहला मौका है जब मैं और केन विलियमसन नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल मैच में भिड़ने जा रहे हैं.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को लेकर विराट कोहली ने कहा कि इसमें डिसीजन का रोल काफी अहम होगा. कोहली का इशारा साफ तौर टॉस की तरफ था. उनके मुताबिक मैच परिणाम बहुत कुछ टॉस पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के पास क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का काफी अनुभव है. वहीं विराट ने 2008 अंडर 19 सेमीफाइनल की यादों को ताज करते हुए कहा कि मैं और केन विलियमसन 11 वर्षों बाद सीनियर लेवल पर कप्तानी करते हुए सेमीफाइनल खेलने जा रहे हैं.

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वही टीम मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी जो सामूहिक रूप से मिलकर खेलेगी. विराट ने कहा कि हमारी गेंदबाजी शानदार है, हमने कम स्कोर वाले मैचों में भी बेहतीन गेंदबाजी करते हुए मैच जीते हैं. हालांकि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की भी बॉलिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कीवी गेंदबाज मिचैल सैंटनर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. सेमीफाइनल मुकाबला हमारे लिए खास है, इसलिए जो अच्छी गेंदबाजी के सामने अच्छा खेलेगा वही मैच जीतेगा.

वहीं टीम इंडिया पूर्व कप्तान और धांसू बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैं उनकी दिल से बहुत इज्जत करता हूं. धोनी हमेशा खुशमिजाज रहने वाले इनसान हैं. मैं अक्सर जब कभी फील्ड पर उनसे कुछ पूछता हूं तो वह मुझे अच्छी सलाह देते हैं. मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उनके साथ खेल रहा हूं.

ICC World Cup 2019 India vs New Zealand, 1st Semi Final Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags

Advertisement