Virat Kohli praises Ambati Rayudu: विराट कोहली ने अंबाती रायडू को बताया नंबर 4 पर परफेक्ट बल्लेबाज, 2019 विश्व कप में चुने जाने का किया समर्थन

Virat Kohli praises Ambati Rayudu: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायडू की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले रायडू सबसे परफेक्ट बल्लेबाज हैं. विराट का कहना है कि रायडू को 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अंबाती रायडू ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह अब तक वनडे सीरीज में 217 रन बना चुके हैं.

Advertisement
Virat Kohli praises Ambati Rayudu: विराट कोहली ने अंबाती रायडू को बताया नंबर 4 पर परफेक्ट बल्लेबाज, 2019 विश्व कप में चुने जाने का किया समर्थन

Aanchal Pandey

  • October 30, 2018 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायडू को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अंबाती रायडू नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले सबसे परफेक्ट बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए रायडू को टीम में चुने जाने का समर्थन किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में नंबर चार पर खेलते हुए रायडू ने शतक लगाया था. उनकी इस शतकीय पारी की कप्तान कोहली ने काफी प्रशंसा की.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें अगले साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप तक रायडू का समर्थन करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि रायडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, रायडू को खेल की समझ है, हमें यह देखकर अच्छा लगता है कि नंबर 4 पर टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है जो बुद्धिमानी से बल्लेबाजी करता है. कोहली ने कहा कि हमारे ऊपर सीरीज में वापसी करने का दबाव था लेकिन हमें वापसी करने के लिए जाना जाता है और वह हमने कर दिखाया.

https://youtu.be/BMgdJRxrLy8

गौरतलब है अंबाती रायडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. रायडू ने गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में 22 रन बनाए. वहीं विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में अंबाती रायडू ने 73 रनों की पारी खेली. पुणे में खेले गए तीसरे मैच में रायडू ने 22 रन बनाए जबकि मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 100 रनों की पारी खेली. अंबाती रायडू वनडे सीरीज के चार मैचों में अब तक 217 रन बना चुके हैं.

https://youtu.be/tVFSytr1rGw

Mahendra Singh Dhoni Out: एक बार फिर सस्ते में निपटे महेंद्र सिंह धोनी, फिर उठे माही पर सवाल

Mahendra Singh Dhoni Out from T20 Team: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से महेंद्र सिंह धोनी बाहर

Tags

Advertisement