Virat Kohli postpones ISH after Pulwama attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने स्थगित किया भारतीय खेल सम्मान समारोह

Virat Kohli postpones ISH after Pulwama attack: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पूरे देश के साथ पुलवामा आतंकी हमले के शहीद सैनिकों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारतीय खेल सम्मान समारोह कैंसल कर दिया है.

Advertisement
Virat Kohli postpones ISH after Pulwama attack: पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने स्थगित किया भारतीय खेल सम्मान समारोह

Aanchal Pandey

  • February 16, 2019 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विराट कोहली अपनी विराट कोहली फाउंडेशन के जरिए हर साल खेल में उत्कृष्टता का पुरस्कार होनहार एथलीटों को देते हैं. लेकिन इस साल कल रात यानि 16 फरवरी को होने वाले आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान को विराट कोहली ने स्थगित कर दिया है. उन्होंने ऐसा गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में स्थगित कर दिया है. पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में विराट कोहली ने ये कदम उठाया है. इस पुरस्कार समारोह में मनोरंजन और खेल इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल होने थे.

इस पुरस्कार से जुड़े हर पार्टनर और सभी खेल-सितारों और प्रतिनिधियों को सूचित किया गया है और कहा गया है कि ऐसे समय में एक कार्यक्रम की मेजबानी अस्वीकार्य थी जब भारत अपने जवानों की मौत पर शोक मना रहा है. इस बारे में जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी. उन्होंने ट्टिवर पर एक ट्वीट में लिखा, ‘आरपी-एसजी भारतीय स्पोर्ट्स सम्मान समारोह टाल दिया गया है. हम सभी के लिए हुए नुकसान के इस भारी क्षण में, हम कल होने वाले इस कार्यक्रम को रद्द करना चाहेंगे.’

विराट कोहली फाउंडेशन, समाज के वंचित वर्गों की सहायता के लिए समर्पित एक संगठन है जो युवा एथलीटों और उन व्यक्तियों को बढ़ावा देता है जिन्होंने जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा दिया है. बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें एक वाहन में विस्फोटक लाद कर सीआरपीएम वाहन में टक्कर मार दी. इस हमले में 46 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद अजमेर दरगाह के दीवान की केंद्र सरकार से मांग- बैन हों पाकिस्तानी श्रद्धालु

Security Removed of Hurriyat leaders: जम्मू और कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटाई जाएगी, गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

Tags

Advertisement