नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार, 28 अगस्त के दिन एशिया कप 2022 में अपना आगाज करेगी. टीम इंडिया का पहला मैच उसके चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जाना है. यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर के लिए काफी बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में इस मैच […]
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार, 28 अगस्त के दिन एशिया कप 2022 में अपना आगाज करेगी. टीम इंडिया का पहला मैच उसके चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जाना है. यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर के लिए काफी बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में इस मैच में उतरते ही कोहली इतिहास रच सकते हैं.
भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कोहली लंबे समय से खराब दौर से गुजर रहे हों. भले ही बीते कुछ समय से उनका बल्ला रनों की आग नहीं उगल रहा हो, लेकिन इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं. इस बार उनके फैंस को उनसे अधिक की उम्मीद है. आपको बता दें, इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में अगर कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होने वाला है. इस तरह कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे क्रिकेट प्लेयर बन जाएंगे.
इस लिस्ट में पहला नाम में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं. भारतीय कप्तान रोहित दुनिया में सबसे ज्यादा 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. रोहित को ही कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले एशिया के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनने जा रहे हैं.
बता दें, कोहली ने अब तक 262 वनडे और 102 टेस्ट मैच के अलावा 99 टी20 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड के दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर के नाम है. टेलर 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा इस बार पूर्व कप्तान कोहली 41 दिन के ब्रेक के बाद सीधे पाकिस्तान से मैच खेलने उतरेंगे. उनका पिछला मैच इसी साल खेला गया 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे गेम था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना