Virat Kohli Out on Zero: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें पैट कुमिन्स ने आउट किया. लगातार 4 विकेट गिरने से टीम इंडिया दबाव में आ गई है.
मेलबर्न. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने कंगारूओं को 151 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 292 रनों की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन टीम इंडिया ने शायद ही सोचा होगा कि दूसरी पारी की शुरुआत में ही उसका बैंड बज जाएगा. 44 रन के भीतर ही भारत के टॉप 5 बल्लेबाज पवेलियन में बैठे नजर आए. पैट कुमिन्स की आग उगलती गेंदों के आगे कप्तान विराट कोहली भी शून्य पर आउट हो गए.
28 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका हनुमा विहारी के तौर पर लगा. इसके बाद इसी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए. विराट से पारी संभालने की उम्मीद थी, लेकिन कुमिन्स ने उन्हें मार्कस हैरिस के हाथों कैच आउट करा दिया. भारत के खाते में 4 रन जुड़े ही थे कि अजिंक्य रहाणे भी विकेट के पीछे टिम पेन को कैच थमा बैठे. पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले रोहित शर्मा जॉश हेजलवुड का शिकार बने और सिर्फ 5 रन ही बना पाए.
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट:
Pat Cummins this arvo: W . W . . . W W
Oh what a feeling! #AUSvIND | @toyota_aus pic.twitter.com/weKfyagT4B
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 443 रन पर घोषित की थी. भारत ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन दे सकता था, लेकिन भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया. कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा मार्कस हैरिस और कप्तान टिम पेन ने 22-22 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 20 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श 19 और पैट कुमिन्स 17 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे ज्यादा 6 विकेट जसप्रीत बुमराह ने उखाड़े. वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके. ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला.
Boxing Day Test: तो इस वजह से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को कहते हैं बॉक्सिंग डे मैच