Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli on World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले- विश्व कप में प्रेशर का सामना करना सबसे अहम

Virat Kohli on World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले- विश्व कप में प्रेशर का सामना करना सबसे अहम

Virat Kohli on World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भाग लेने से पहले आज मुंबई में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हेड कोच रवि शास्त्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट ने इस दौरान टीम से जुड़े सवालों के जवाब दिए. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि जो विश्व कप में प्रेशर से बचना काफी अहम होगा. भारतीय टीम 22 मई को विश्व में में भाग लेने के लिए लंदन रवाना होगी.

Advertisement
Virat Kohli on World Cup 2019
  • May 21, 2019 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Virat Kohli on World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड रवाना होगी. इससे पहले टीम इंडिया के कैप्टन कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की.

विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में प्रेशर का सामना करना सबसे ज्यादा अहम है, हमारे सभी गेंदबाज फ्रेश महसूस कर रहे हैं, कोई थका हुआ नहीं है.वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा वर्ल्ड कप एक मंच हो सकता है, लेकिन इस मंच को एन्जॉय करना होगा. अगर हम अपनी क्षमताओं के अनुसार प्रदर्शन करेंगे तो भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है. भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में अपने मिशन का आगाज करेगी. 

रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय खिलाड़ी बताया है. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप टीम में धोनी की बड़ी भूमिका है. इस फोर्मेट में उनसे बेहतर कोई नहीं है. खासकर उस टाइम पर जो खेल को बदल सकते हैं. वह इस विश्व कप में बड़े खिलाड़ी साबित होंगे.’ इंग्लैंड की पिच फ्लैट हैं लेकिन अगर बादल रहे तो हालात बदल सकते हैं. हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.

ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के ये बॉलर इंग्लैंड में ढाएंगे कहर, जानें क्या है वजह

ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 जीतने की प्रबल दावेदार, जानिए कब और किस टीम ने जीता विश्व कप खिताब

Tags

Advertisement