नई दिल्ली. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को चुप्पी तोड़ी. हमले के बाद हर कोई जानना चाहते है कि क्या ऐसे हालात में भारत पाकिस्तान के साथ विश्व कप 2019 में मैच खेलेगा या नहीं. इस पर कोहली ने कहा कि शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम सरकार और बीसीसीआई का फैसला मानेंगे. बयान में कोहली ने कहा, ”हम देश और बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करेंगे, जो वह कहेंगे, वही करेंगे. हमारी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं.”
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने पर शुक्रवार को भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा था कि अगर बीसीसीआई कहेगा तो पाकिस्तान के साथ खेलेंगे, वरना नहीं. इस मामले पर भारत के कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों की राय अलग-अलग नजर आई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में कहा, वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए और उसे हराकर दो अंक हासिल करना चाहिए. सचिन ने कहा, भारत ने हमेशा वर्ल्ड कप में पाक को मात दी है और एक बार फिर उन्हें हराने का वक्त है. मुझे व्यक्तिगत रूप से पाकिस्तान से न खेलकर उन्हें दो अंक देकर उनकी मदद करने से नफरत होगी. इसके साथ सचिन ने यह भी कहा कि मेरे लिए हमेशा से देश पहले है और ऐसे में देश जो भी फैसला लेगा, उसका मैं पूरे दिल से समर्थन करूंगा.
वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी सचिन के साथ खड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाक के बहिष्कार से बेहतर है कि उसके खिलाफ खेलकर उसे हराया जाए. गावस्कर ने कहा, अगर भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला लेता है तो इसमें जीत किसकी होगी? मैं सेमीफाइनल और फाइनल की बात नहीं कर रहा हूं. कौन जीतेगा? ऐसे में जीत पाकिस्तान की होगी क्योंकि उन्हें अंक मिलेगा. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्तों पर सख्त फैसला लेना चाहिए. वहीं टर्बनेटर हरभजन सिंह ने कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…