खेल

Virat Kohli On MS Dhoni: विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 क्वार्टर फाइनल की फोटो शेयर कर महेंद्र सिंह धोनी को किया याद, कहा- माही के वजह से जीते थे मैच

नई दिल्ली. भारत के सबसे पुराने क्रिकेट ग्राउंड्स में से एक फिरोजशाह कोटला मैदान का आज नाम बदलकर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम रख दिया जाएगा. इसके अलावा फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक नए स्टैंड का नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम रखा जाएगा. विराट के नाम इससे पहले ये उपलब्धि जुड़े उन्होंने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है. विराट ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो साल 2016 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वाटर फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की है. इस फोटो के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा कि एक ऐसा गेम जिसे में कभी नहीं भूल सकता. मेरे लिए स्पेशल नाइट, इस आदमी (महेंद्र सिंह धोनी) ने मुझे उस रात मैच के दौरान इतना दौड़ाया जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट चल रहा हो. विराट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबले में हम धोनी की वजह से जीते.

27 मार्च 2016 को मोहाली में खेले गए टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वाटर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 4.2 ओवर में 54 रन जोड़ दिए. उस्मान ख्वाजा 26 रन बनाकर आउट हुए. वहीं एरॉन फिंच ने तेज तर्रार 43 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. डेविड वार्नर 2 और स्टीव स्मिथ 6 र बनाकर आउट हुए. बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए. उनके अलावा शेन वाटसन 18 जबकि जेम्स फॉक्नर और पीटर नेविल 10-10 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 160 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट हार्दिक पांड्या ने लिए.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के सामने 161 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 23 रनों पर गिर गया. सलामी ब्ल्लेबाज शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के आगे नहीं टिक पाए और 12 बनाकर चलते बने. इसे बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने मोर्च संभाला. लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना 10 ही बना पाए. इसके बाद युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी ने 45 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला. युवराज 20 रन बनाकर आउट हुए.

युवराज सिंह 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे. उस समय भारत को 36 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत थी एक तरफ विराट कोहली जमकर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स का सामना कर रहे थे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एमएम धोनी से इस बार भी उसी तरह की उम्मीद थी जैसे अक्सर उनसे की जाती थी. उन्होंने विराट के साथ मिलाकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. एक समय समय ऐसा लग रहा था कि भारत के लिए ये मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा. धोनी ने समझदारी से खेलते हुए विराट को ज्यादा स्ट्राइक पर रखा और मौका पड़ने पर उन्होंने भी तेजी से रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन दोनों बल्लेबाजों ने 67 रनों की साझेदारी कर 5 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत खींच ली. विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं महेंद सिंह धोनी 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे. ये एमएस धोनी की सूझबूझ भरी पारी का ही कमाल था कि टीम इंडिया ने इस क्वाटर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Harin Fernando On Fawad Hussain Chaudhry: श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने फवाद हुसैन चौधरी की लगाई लताड़, कहा- पाकिस्तान दौरे को लेकर हमारे क्रिकेटर्स पर भारत का दवाब नहीं

Ravi Shastri On Rohit Sharma And Virat Kohli Rift: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच झगड़े को बताया बकवास, कहा- ऐसा होता तो हिटमैन ये नहीं कर पाते

Aanchal Pandey

Recent Posts

गंदे इशारे किए-रास्ते में रोककर छेड़ा, टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या

राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…

2 minutes ago

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

10 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

18 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

30 minutes ago