Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली कैच छोड़ने में नंबर 1, बाबर आजम का भी तोड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली कैच छोड़ने में नंबर 1, बाबर आजम का भी तोड़ा रिकॉर्ड

पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 27 मौकों में 9 कैच गवाए है, जिसके चलते उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 33.33 का है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Perth kohli drop catch
  • November 22, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नइ दिल्ली : विराट कोहली की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है. किंग कोहली पहले घरेलू टेस्ट में कुछ खास करते नजर नहीं  आए,  और अब ऑस्ट्रेलिया में भी कोहली अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे है. बीते कुछ वक्त से कोहली अपने फॉर्म से जूझते दिख रहे है, जिससे उनकी फील्डिंग पर भी असर पड़ रहा है. बता दे करीब दो सालों से कोहली कैच छोड़ने के मामले में  नंबर 1 हो गए है.

टेस्ट क्रिकेट में कोहली से संबंधित एक आकड़ा आपको चौका देगा. विराट कोहली कैच छोड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से भी आगे निकल गए है. किंग कोहली का 2022 से टेस्ट मैचों में कैच छोड़ने का प्रतिशत सबसे ज्यादा हैं. कोहली ने इस दौरान 26 मौकों में 9 कैच हाथो से गवाए है, जिसके साथ उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 34.61 का रहा है.

लिस्ट में ये बड़े नाम भी हैं शामिल

पिछले दो साल से कैच छोड़ने के लिस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 27 मौकों में 9 कैच गवाए है, जिसके चलते उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 33.33 का है. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कीगन पीटरसन तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं. बाबर ने 25 मौकों में 8 कैच छोड़े हैं, जिससे उनका कैच छोड़ने का प्रतिशत 32 का है.

विराट फिर हुए फ्लॉप

 किंग कोहली पर्थ टेस्ट में फ्लॉप दिखे. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और टीम इंडिया महज 150 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान कोहली 12 गेंदों में सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौटे

Advertisement