Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली के कार कलेक्शन में इस न्यू कार ने ली एंट्री

भारतीय कप्तान विराट कोहली के कार कलेक्शन में इस न्यू कार ने ली एंट्री

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कारों के शौकीन हैं. विराटकई बार अलग-अलग ब्रैंड की कार चलाते देखें जा सकते हैं. विराट कोहली जर्मन कार निर्माता ऑडी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

Advertisement
Virat Kohli adds new dream Bentley Continental GT super car to his collection
  • March 31, 2018 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान कप्तान विराट कोहली कारों के काफी शौकीन हैं. विराट कोहली कई बार अलग-अलग ब्रैंड की कार चलाते हुए नजर आते हैं. विराट कोहली जर्मन कार निर्माता ऑडी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल जो कारें हैं उनमें Audi R8 LMX Limited Edition, Audi R8 V10, Audi A8L W12 Quattro, Audi S6, Audi Q7 4.2 TDI, टोयोटा फॉर्च्यूनर और रेनॉल्ट डस्टर मौजूद हैं. विराट ने अपनी कारों की संख्या में इजाफा करते हुए ‘Bentley Continental GT’ कार खरीदी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के यह हाई टेक कार उनके फैंस के बीच काफी चर्चा में है. बता दें कि विराट कोहली को हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर ड्राइविंग करते हुए देखा गया.

विराट कोहली के एक फैन ने उन्हें कार ड्राइव करते वक्त अपनी मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद उसने विराट कोहली की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.विराट कोहली के मोम के पुतले को दिल्ली स्थित तुसाद म्यूजियम में रखवाया जाएगा. इससे पहले यह सम्मान सिर्फ कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को मिल चुका है.

वहीं खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में लियोनेल मेसी, डेविड बेकहम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस मौके पर कोहली ने कहा कि, ‘मैडम तुसाद में चुना जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. मैडम तुसाद की टीम का बहुत शुक्रिया जिन्होंने पूरी प्रक्रिया के दौरान संयम बनाए रखा. यह मेरे लिए जीवनभर याद रहने वाली घटना है.‘ कोहली ने मापन की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मैडम तुसाद की टीम को पूरा सहयोग किया. कोहली न यह भी कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें काफी मजा आया.

650 लड़कियों के साथ रात गुजार चुका है यह क्रिकेटर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

बॉल टेम्परिंग: डेविड वॉर्नर बोले-अब नहीं लगता कि कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाऊंगा

Tags

Advertisement