नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली मैदान पर हमेशा आक्रामक रहते हैं. उनकी इस आक्रमकता पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने सवाल खड़ा किया है. स्टीव वॉ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ अधिक ही आक्रामक थे. हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये भी माना कि यह एक करिश्माई कप्तान के विकास का हिस्सा है. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की. स्टीव वॉ ने मोनाको में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली के बारे में कहा कि एक कप्तान के तौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का अभी विकास हो रहा है और कुछ उन्हें अभी कुछ समय चाहिए ताकि वह अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख लें. साथ ही वॉ ने कहा कि यह उनके खेलने का अंदाज है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि विराट कोहली को अभी थोड़ा संतुलन बनाने की आवश्यकता है. उन्हें यह समझना होगा कि टीम का हर सदस्य उनकी तरह अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं कर सकता है. स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को यह बात समझने की जरूरत है कि टीम में सभी खिलाड़ी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते है. एक तरफ टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे प्लेयर काफी शांत शैली के हैं, तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव काफी अलग होता है.
Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
तैमूर ने अपनी आत्मकथा तुजुक-ए-तैमूरी में लिखा है, "मैंने अपने शिविर में घोषणा कर दी…
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 2007…
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों…
रविवार सुबह दिल्ली में कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में उड़ान…
मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए ज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना…