पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ बोले, दक्षिण अफ्रीका में जरूरत से अधिक आक्रामक थे भारतीय कप्तान विराट कोहली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि विराट कोहली को अभी थोड़ा संतुलन बनाने की आवश्यकता है. उन्हें यह समझना होगा कि टीम का हर सदस्य उनकी तरह अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं कर सकता है. स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को यह बात समझने की जरूरत है कि टीम में सभी खिलाड़ी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते है. एक तरफ टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे प्लेयर काफी शांत शैली के हैं, तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव काफी अलग होता है.

Advertisement
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ बोले, दक्षिण अफ्रीका में जरूरत से अधिक आक्रामक थे भारतीय कप्तान विराट कोहली

Aanchal Pandey

  • February 27, 2018 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली मैदान पर हमेशा आक्रामक रहते हैं. उनकी इस आक्रमकता पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने सवाल खड़ा किया है. स्टीव वॉ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ अधिक ही आक्रामक थे. हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये भी माना कि यह एक करिश्माई कप्तान के विकास का हिस्सा है. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की. स्टीव वॉ ने मोनाको में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स समारोह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली के बारे में कहा कि एक कप्तान के तौर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का अभी विकास हो रहा है और कुछ उन्हें अभी कुछ समय चाहिए ताकि वह अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख लें. साथ ही वॉ ने कहा कि यह उनके खेलने का अंदाज है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि विराट कोहली को अभी थोड़ा संतुलन बनाने की आवश्यकता है. उन्हें यह समझना होगा कि टीम का हर सदस्य उनकी तरह अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं कर सकता है. स्टीव वॉ ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को यह बात समझने की जरूरत है कि टीम में सभी खिलाड़ी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते है. एक तरफ टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे प्लेयर काफी शांत शैली के हैं, तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ियों का स्वभाव काफी अलग होता है.

सौरव गांगुली बोले, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकती है शानदार प्रदर्शन

Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Tags

Advertisement