नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एक इतिहास रचने से चूक गए। दरअसल नागपुर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में कोहली मात्र 12 रन ही बना सके। सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट […]
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एक इतिहास रचने से चूक गए। दरअसल नागपुर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में कोहली मात्र 12 रन ही बना सके।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट श्रृंखला से टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो रही है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने का मौका था। लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। अगर कोहली अपनी पारी को आगे बढ़ा पाते तो वो एक ऐसा रिकॉर्ड बनाते, जो अभी किसी भी सक्रीय बल्लेबाज ने नहीं बनाया है।
इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। ये रिकॉर्ड अब तक दुनिया का कोई भी सक्रिय बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया था। दरअसल नागपुर टेस्ट में अगर विराट कोहली 64 रनों की पारी खेल लेते थे, तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज बन जाते।
बता दें कि विराट कोहली के 64 रन बनाते ही वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन जाते। वहीं दुनिया में 25000 रनों के आंकड़ें को छूने वाले मात्र 6वें खिलाड़ी बनते। इस मैच से पहले पूर्व कप्तान कोहली के अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24,936 रन थे। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन है।
अगर भारतीय टीम को इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे कंगारू टीम को हर हाल में हराना होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0, 3-1, या फिर 2-0 से हराना होगा। अगर टीम इंडिया इस तरह कंगारू टीम को मात देती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना सकती है। वहीं ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।