Virat Kohli, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही फ्रीडम ट्रॉफी ( Freedom Trophy ) में भारत बेशक कोई विशाल स्कोर तो नहीं खड़ा कर सका और पूरी टीम 223 रन पर सिमट गई । लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान के तौर पर खेल रहे विराट कोहली Virat Kohli ने 79 रन की कप्तानी पारी खेल कर एक इतिहास अपने नाम कर दिया। बतौर कप्तान विराट कोहली ने 1000 रन साउथ अफ्रीका में पूरे किए।
बतौर कप्तान विराट कोहली Virat Kohli ने 2013-14 में जोहांसबर्ग में अपनी पारी खेली थी। जिसमे 119 रन की शानदार पारी खेली गई। जोहांसबर्ग से शुरू ही कप्तानी पारी ने कल केपटाउन में 79 रन की सर्वाधिक पारी के बाद 1000 रन बनाने वाले पहला कप्तान कोहली बन गए हैं।
विराट ने 201 गेंदों में 39.30 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्हें अपने हॉफ सेंचुरी 158 गेंदों में पूरी की।
केपटाउन में 1000 रन पूरे करने वाले कोहली Kohli से पहले सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में गांगुली और धोनी ( Ganguly and Dhoni ) थे। दोनो ही अपने समयकाल में सफल कप्तान के तौर पर रहे हैं। गांगुली ने जहां बतौर कप्तान अफ्रीका में 911 रन बनाए हैं तो वही धोनी ने 592 रन बनाए हैं।
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…