नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही इन्होंने एक बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस रिकॉर्ड से बहुत पीछे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का तूफान देखने को मिला। विराट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इस सीरीज में उन्होंने अपना दूसरा और पिछले चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की शतकीय पारी खेली। विराट ने 150 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा।
दरअसल कोहली 259 वनडे पारियां खेल चुके हैं। इतने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो सबसे ऊपर आ गए है। उन्होंने इस दौरान 58.46 के कमाल की औसत से कुल 12754 रन बनाए है। इस मामले में उन्होंने क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बहुत ही पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने इतने ही मैचों में 42.63 की औसत से कुल 10105 रन बनाए थे। इसके साथ ही विराट ने जहां 46 शतक ठोके हैं वहीं सचिन ने इतने मैचों में 28 शतक ही लगाए थे।
विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना दूसरा शतक ठोका है। इसी के साथ इन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 62 रनों का आंकड़ा छूते ही वनडे के वर्ल्ड क्रिकेट में 12588 रन बना लिए। इसके लिए उन्होंने 267 मैचों का सहारा लिया। वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में शामिल हो गए हैं।
Team India: भारत को मिला नया सलामी बल्लेबाज, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मचाया तहलका
Virat Kohli: मैच जीतने के बाद कोहली का बड़ा बयान, कहा- “मुझे मुकाम हासिल करने की…”
'पुष्पा 2' ने धमाल मचाया और अब निर्देशक एटली वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म…
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…